- द्वारा Santosh Singh
- Apr 12, 2024
T20 World Cup 2024 के लिए इंग्लैंड ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड टीम की कप्तानी जोस बटलर को सौंपी गई है। वहीं इस टीम में चोटिल जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन की वापसी हुई है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों को 1 मई तक 15 सदस्यीय टीम लिस्ट आईसीसी के पास जारी करना है। ऐसे में टीमें लगातार अपने-अपने दल का ऐलान कर रहे हैं।
जोफ्रा आर्चर को आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। एक साल बाद उनकी वापसी इंग्लैंड की टीम में हुई है। जोफ्रा आर्चर ने मई 2023 में इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था। तब वह कोहनी की चोट से उबर रहे थे। अब उनको वापसी करने में पूरे एक साल लग गए।
वहीं इस टीम अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला सितंबर 2023 को खेला था। जिसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए शामिल किया गया है। विल जैक्स, फिल साल्ट और जॉनी बेयरस्टो को भी टीम में जगह दी गई है।
इंग्लैंड को ग्रुप बी में रखा गया है। ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान को शामिल किया गया है। इंग्लैंड का पहला मैच 4 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप के लिए 31 मई को वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी।
वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम:
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपली, मार्क वुड