Sunday, December 22, 2024

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, अनुभवी खिलाड़ी को दी गई एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेवारी


T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। आईसीसी ने सभी टीमों को 1 मई तक का समय दिया है। 1 मई तक सभी टीमें 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देंगे। न्यूजीलैंड ने 29 मई को अपने टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी केन विलियमसन को कप्तान बनाया है।  वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रचिन रविंद्र को भी शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। केन विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएगी। इससे पहले साल 2016 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था तो साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम फाइनल में पहुंची थी। वहीं साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का सफर सेमीफाइनल तक सीमित रह गया था।

7 जून से होगा न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला

न्यूजीलैंड को ग्रुप सी में रखा गया है। टीम 7 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। इसके बाद 12 जून को वेस्टइंडीज से न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा। यूगांडा से 14 और पीएनजी से 17 जून को विलियमसन की टीम भिड़ेगी।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमेन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं