Sunday, December 22, 2024

MP Verma Cricket Tournament के ट्रॉफी का हुआ अनावरण, पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेंद्र खन्ना भी रहे मौजूद


एमपी वर्मा क्रिकेट फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाली एमपी वर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण किया गया। एमपी वर्मा के पुण्यतिथि पर 12 अप्रैल को होटल मौर्या में एक कार्यक्रम के दौरान ट्रॉफी का अनावरण किया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सह प्रथम एशिया कप 84 के मैन ऑफ द टूर्नामेंट सुरेंद्र खन्ना, विशिष्ट अतिथि के रूप में दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक में बाल कलाकार के रूप में अभिनय करने वाले पूर्व जूनियर क्रिकेटर अभिनव चतुर्वेदी तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिनव श्रीवास्तव ने ट्रॉफी का अनावरण किया। 

टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता एमपी वर्मा फाउंडेशन के सचिव आदित्य वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन से सहमति ले कर जल्द ही कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। प्रतियोगिता में बिहार की 2 टीम के अलावा, कल्याणी (बंगाल), झारखंड और उत्तर प्रदेश से एक-एक टीम हिस्सा लेगी। 

वहीं फाइनल मैच के मुख्य अतिथि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक कुमार ध्यानचंद होंगे। स्व। एमपी वर्मा इस के पिता थे। स्व.एमपी वर्मा को क्रिकेट, हॉकी समेत अन्य खेलों से बहुत प्यार था। वह न केवल मैचों को देखते थे बल्कि इन खेलों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा अपना हाथ आगे बढ़ाया।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं