- द्वारा Santosh Singh
- Apr 12, 2024
पटना: बिहार की राजधानी पटना में जन्में ऋषि राज (Rishi Raj) का चयन भारतीय टीम में किंग गोल्ड कप इंटरनेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 के लिए हुआ है। ऋषि इससे पहले भूटान और नेपाल के खिलाफ भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके है। टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तरफ से भारतीय टीम के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उन्हें थाईलैंड दौरे पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
थाईलैंड के लिए भारतीय टीम में शामिल होने से पहले ऋषि लगातार नेशनल क्रिकेट खेलते रहे है और अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। बिहार के लिए खेलते हुए ऋषि ने अपनी छाप छोड़ी। बिहार और बिहार के बाहर भी कई टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है।
थाईलैंड के दौरे पर चयन होने के बाद टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव जावेद अनवर ने ऋषि राज को बधाई एंव शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ऋषि ने अपने प्रदर्शन से सभी को गौरवान्वित किया है। मुझे खुशी है कि बिहार का खिलाड़ी देश के साथ विदेश में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। ऋषि के भारतीय टीम में चयन होने के बाद परिवार में पूरा हर्षो उल्लास का माहौल है।
बैंगकॉक थाईलैंड में आयोजित किंग गोल्ड कप इंटरनेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 के मुकाबला 2 मई से 7 मई तक खेला जाएगा। इस द्विपक्षीय सीरीज के लिए ऋषि जल्द ही भारतीय टीम के साथ जुडेंगे। उसके बाद वो टीम के साथ थाईलैंड के लिए रवाना होंगे।