Sunday, December 22, 2024

Lok Sabha Election Patna Sahib Seat: कांग्रेस ने तय किया पटना साहिब के लिए उम्मीदवार, मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजीत को दिया गया टिकट


कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पटना साहिब से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पटना साहिब से डॉ अंशुल अविजीत को उम्मीदवार बनाया गया है। अंशुल अविजीत कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे हैं। मीरा कुमार ने इस बार चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। 

पटना साहिब में सबसे अंतिम यानी सातवें चरण में चुनाव होना है। अपेक्षाकृत कम चर्चित, लेकिन सौम्य व्यवहार वाले अंशुल अभी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। किसी मुद्दे पर भी उनकी प्रतिक्रिया तथ्यपूर्ण व राजनीतिक शुचिता वाली होती है। इतिहास व राजनीति शास्त्र पर वे अच्छी पकड़ रखते हैं और वे कैंब्रिज विश्वविद्यालय से एमफिल व पीएचडी कर चुके हैं। राजनीति उन्हें विरासत में मिली है।

मां मीरा कुमार पांच बार सांसद चुनी जाने वाली बिहार की एकमात्र महिला हैं। सासाराम से पहले मीरा कुमार दो बार दिल्ली में करोलबाग और एक बार उत्तर प्रदेश में बिजनौर से सांसद रह चुकी हैं।

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

पटना साहिब के अलावा किशनगंज में सांसद मो. जावेद, कटिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, भागलपुर में नगर विधायक अजीत शर्मा, पश्चिम चंपारण में पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, मुजफ्फरपुर में भाजपा छोड़ आए सांसद अजय निषाद, समस्तीपुर में सन्नी हजारी, महाराजगंज में आकाश प्रसाद सिंह और सासाराम में मनोज कुमार कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं