Saturday, August 30, 2025

Nitish Kumar : चुनावी रैली के लिए नवादा निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, निश्चय रथ पर सवार होकर करेंगे पूरे बिहार में रैली


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज 12 अप्रैल को नवादा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। जिसके लिए नीतीश कुमार पटना से नवादा के लिए रवाना हो गए हैं। जिस बस से नीतीश कुमार चुनावी रैली की शुरुआत कर रहे हैं उसका नाम निश्चय रथ रखा गया है। नवादा मुख्यालय से 22 किलोमीटर की दूरी पर वारिसलीगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। 

नीतीश कुमार जिस बस से यात्रा पर निकले हैं उस बस पर जनता का विश्वास जीतने के लिए कई सारी बाते भी लिखी गई है। जैसे- 'पूरा बिहार, हमारा परिवार', 'सेवा ही हमारा धर्म है' ऐसे स्लोगन उस बस पर लिखा हुआ है। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए जीत के लिए सीएम नीतीश कुमार ने अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक दी है। यही वजह है कि अलग-अलग जिलों में चुनावी सभा का कार्यक्रम भी बन गया है। कल शनिवार (13 अप्रैल) को गया में चुनाव प्रचार करेंगे। गया के बाराचट्टी में 11.30 बजे चुनावी जनसभा है। इसके बाद कल (13 अप्रैल) ही वो औरंगाबाद भी जाएंगे। वहां भी चुनाव प्रचार करेंगे। औरंगाबाद लोकसभा के इमामगंज में 12.30 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं