Sunday, December 22, 2024

Bihar Weather Update: दिन के साथ अब रात में भी चलने लगी गर्म हवा, गर्मी को लेकर 2 मई तक बिहार के कई जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट


बिहार में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। रात को मौसम ठंड होने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी पटना में दिन भर लू के बाद गर्म हवा चलने लगी। जिससे लोगों को और परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसा कहा जा रहा है कि अगले 3-4 दिनों में तापमान में बढोत्तरी होगी। पटना और आसपास के इलाकों में तापमान पहले ही 40 से पार कर चुका है। 

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि राजधानी सहित प्रदेश के दक्षिण और उत्तरी भागों के कुछ जिले में दो मई तक लू की चपेट में रहने की चेतावनी जारी किया गया है। इस दौरान लोगों को घरों से निकलने के लिए मना किया गया है। मौसम विभाग ने औरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया है। बताया गया है कि दिन के साथ अभी रात में गर्म पछुआ हवा चलते रहेगा। 

रविवार को भागलपुर में भीषण लू की चपेट में रहा। जबकि, शेखपुरा, खगड़िया, बांका और नवादा में लू का असर बना रहा। पटना का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस व 43.2 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा।

पटना समेत 17 शहरों में भीषण लू के आसार सोमवार को मौसम पूर्वानुमान को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना सहित 17 शहरों के औरंगाबाद, दरभंगा, शेखपुरा, खगड़िया, सुपौल, नवादा, बांका, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, भोजपुर, नालंदा, सीवान, अरवल व जहानाबाद जिलों में लू को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, पटना, मुजफ्फरपुर और शेखपुरा में गर्म रात रहने को लेकर संभावना जताई है। प्रदेश के शेष भागों में गर्म दिन रहने की संभावना है।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं