- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार की राजधानी पटना में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ गई है। गर्म हवा चलने से बिजली की मांग लगातार बढ़ते जा रही है। बिजली की मांग 667 मेगावाट तक पहुंच गई है। रविवार की सुबह 3.00 बजे 588 मेगावाट तथा 5.00 बजे 515 मेगावाट बिजली खपत दर्ज की गई है। सबसे अधिक बिजली की मांग रात 11.00 बजे के आसपास हो रही है।
रात में बिजली की मांग इतनी बढ़ रही है कि फ्यूज कॉल की भी संख्या बढ़ते जा रही है। पिछले दिनों लगभग 1000 फ्यूजकॉल की शिकायतें दर्ज हुई। जिसको लेकर पटना विद्युत आपूर्ति गर्मी के बीच बिजली की मांग बढ़ने के कारण फ्यूजकाल सेंटरों को अलर्ट कर दिया है। राजधानी में 700 से अधिक शिकायतें प्रतिदिन दर्ज हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि 2 घंटों के अंदर शिकायतें दूर भी कर दी जा रही है।
पटना के इन इलाकों में कटेगी बिजली
सोमवार को शहर के कई हिस्सों में बिजली की कटौती की जाएगी। राजापुरपुल पावर सब स्टेशन को रखरखाव के लिए सुबह 7.00 से 9.00 बजे के बीच बंद रखा जाएगा। इस कारण राजापुरपुल, एलसीटी घाट, नेहरूनगर, गोसाईंटोला, उत्तरी मंदिरी, बुद्धा कालोनी, बोरिंग कैनाल रोड, दुजरा, आनंदपुरी में बिजली नहीं रहेगी।
न्यू दीघा पावर सब स्टेशन से जुड़े राजीव नगर फीडर डेढ़ घंटे तक बंद रहेगा। इस कारण सुबह 9.30 से 11.00 बजे के बीच आशियाना-दीघा रोड और राजीव नगर के अधिकांश भाग में बिजली नहीं रहेगी।
सुबह 9.00 से 10.30 बजे के बीच राजवंशी नगर हनुमानमंदिर, राजवंशी नगर रोड संख्या दो, शिवपुरी कार्बन फैक्ट्री, पाटलिपुत्र में बीएसएनएल भवन के आसपास, दाउदपुर पेट्रोल पंप, दानापुर के कालीकेत नगर, महुआबाग के आसपास बिजली नहीं रहेगी।