- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
एआईएमआईएम पार्टी ने किशनगंज संसदीय सीट के बाद अब बिहार के अन्य 9 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। उन्होंने 9 अलग-अलग सीटों पर पार्टी के सहमति के बाद चुनाव लड़ने का फैसला कर दिया है। एआईएमआईएम ने इंडी गठबंधन को खुला ऑफर भी दे दिया है। खैर औवेसी ने अपने उम्मीदवार उतार कर विपक्षी खेमे के लिए परेशानी पैदा कर दी है।
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A) से कहा भाजपा को रोकना चाहते है तो हमारे पार्टी द्वारा उतारे जा रहे सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे। किशनगंज के बाद एआईएमआईएम पार्टी अब बिहार के नौ अलग-अलग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही है।
इन 9 सीटों पर पार्टी ने उतारे उम्मीदवार
पार्टी के जनरल सेक्रेटरी आफताब अहमद ने किशनगंज स्थित बिहार पार्टी कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों को बताया कि बिहार के शिवहर, गोपालगंज, पाटलिपुत्र, महाराजगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, जहानाबाद, काराकाट और वाल्मीकिनगर नगर या मोतिहारी दोनों में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है।
शिवहर से राणा रणजीत सिंह लड़ेंगे चुनाव
उन्होंने कहा कि शिवहर सीट से राणा रणजीत सिंह के नाम की घोषणा की गई है। बाकी अन्य प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जाएगी। इस दौरान उन्होंने किशनगंज लोकसभा सीट के प्रत्याशी सह प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान की जीत का दावा भी किया।
अख्तरुल ने कहा कि अगर सही मायने में इंडिया गठबंधन भाजपा (BJP) को रोकना चाहती है तो हमारे ऐलान किए गए नौ सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे। उन्होंने कहा कि हम अगर चुनाव जीतकर आते हैं तो भाजपा के खिलाफ जो भी लोग आएंगे उसके समर्थन में पार्टी खड़ा उतरेगी।