- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार में आए दिन रोड एक्सीडेंट होते रहते हैं। बीते कुछ दिनों में रोड एक्सीडेंट के मामले ज्यादा ही सामने आ रहे हैं। भागलपुर में सोमवार 29 अप्रैल को रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना एनएच 80 पर घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर गांव के पास की है। जहां छर्री लदा हुआ ट्रक (हाइवा) स्कॉर्पियो पर पलट गया। जिसके बाद उस स्कॉर्पियो पर बैठे 9 लोगों में 6 की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना को लेकर यह बात सामने आ रही है कि ट्रक के टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ है। बारात मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र से श्रीमदपुर जा रही थी। सुनील दास के बेटे मोहित की शादी थी। ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो से बारात कहलगांव की ओर जा रही थी। उसी समय कहलगांव की ओर से छर्री लदा ओवरलोड ट्रक आ रहा था। सड़क निर्माण के कारण एक तरफ रोड ऊंचा है तो दूसरी तरफ नीचा है। ट्रक का टायर फट गया जिससे ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और वह स्कॉर्पियो पर पलट गया।
घायलों को देर रात मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया और फिर यहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। मरने वाले छह लोगों में एक करीब 10 साल का बच्चा भी है। रात में हुई इस घटना की जानकारी घोघा थाना पुलिस को दी गई। जेसीबी की मदद से छर्री को हटाया गया। इसके बाद घायलों को निकाला गया लेकिन छह लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। करीब ढाई घंटे तक रेस्क्यू का काम चलता रहा।