- द्वारा Santosh Singh
- Apr 12, 2024
T20 World Cup 2024 के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी एडन माक्ररम को सौंपी गई है। वहीं इस टीम में क्विंटन डी कॉक की वापसी हुई है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों को 1 मई तक 15 सदस्यीय टीम लिस्ट आईसीसी के पास जारी करना है। ऐसे में टीमें लगातार अपने-अपने दल का ऐलान कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका की टीम को ग्रुप डी में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल की टीम भी है। साउथ अफ्रीकी टीम अपने अभियान का आगाज 3 जून को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी जो न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला जाएगा। अफ्रीकी टीम को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद 8 जून को नीदरलैंड्स, जबकि 10 और 14 जून को बांग्लादेश और नेपाल के खिलाफ मैच खेलना है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए साउथ अफ्रीकी टीम:
एडन माक्ररम (कप्तान), ओटिनल बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, बेरोन फार्च्युन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रियान रिक्लटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।
ट्रेवलिंग रिजर्व – नांद्रे बर्गर, लुंगी एन्गीडी