- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
महाराष्ट्र की राजनीती में काफी गरमा गर्मी है। आज सुबह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ हिंदी ने मुंबई के राज भवन में गवर्नर सी.पी.राधाकृष्णन को अपना इश्तिफा दे दिया। इस वक़्त डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी वहां मौजूद थे। अब सबकी नज़र है की अगला सीएम कौन होगा,क्यूंकि महाराष्ट्र की विधानसभा चुनाव में,बीजेपी , शिव सेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन की जीत के बाद अब सबको सीएम की रेस में अपनी जगह दिखानी है।
एकनाथ सिंदे ने अपने इस्तीफे के बाद अपने समर्थको से एक ख़ास निवेदनं की है। उन्होंने कहा है की वो अपने घर,वर्षा निवास के बहार या उनके समर्थन में किसी भी जगह कोई समारोह न करें। उनका कहना है,मैं आपके प्यार के लिए शुक्रिया ऐडा करता हूँ, पर आप से मेरी गुज़ारिश है की आप अपना जज़्बा दिखाने के लिए इस तरह का सम्मलेन न करें।
शिंदे की ये पोस्ट ने और भी अटकलों को जनम दिया है। ऐसे में, बीजेपी और शिव सेना के बीच का तनाव और भी बढ़ गया है। शिव सेना ने अपनी तरफ से शिंदे का नाम आगे बढ़ाया है,जबकि बीजेपी के नेताओं, जैसे फडणवीस भी सीएम के लिए शीर्ष उमीदवार है।
महाराष्ट्र के राजनीती में कुछ महत्वपूर्ण बैठकें हो रही हैं। एकनाथ सिंदे और अजित पॉवर दोना दिल्ली भी जा रहे हैं,जहाँ उनकी एक महत्वपूर्ण बैठक होनी की संभावना है। सूत्रों का कहना है की इस बैठक में सरकारी गठन और सीएम के नाम पर अंतिम फैसला हो सकता है। और हाँ देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली में हैं,अपने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के लिए। यहाँ वह अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलके महाराष्ट्र की आने वाली सर्कार के संरचना पर बात कर सकते हैं।
तो अब सबको इंतज़ार है की महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा। क्या फडणवीस को मिलेगा टॉप पद या शिंदे का नाम और भी आगे बढ़ेगा। ये देखना काफी दिलचस्प होगा। आगे की जानकारी के लिए बने रहिये।