Sunday, December 22, 2024

बिहार विधानसभा: तेजश्वी यादव ने किसे कहा- "यह व्यवहार यहाँ नहीं चलने वाला, थोड़ा सुधारिये" सब कुछ छुपा है"


बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के नेता तेजश्वी यादव ने एक जबरदस्त शब्दों वार किया, जब उन्होंने सत्तारूढ़ दल के शीर्ष नेताओं को टोकने पर उन्हें खुले-आम खिंचाई की। यह सब तब शुरू हुआ जब विधानसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव के बाद आरक्षण को लेकर एक गर्मा-गर्म बहस हो गयी।  

तेजश्वी ने कहा की 9 नवंबर 2023 को उनके जन्मदिन के दिन ही आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 65% करने का प्रस्ताव लाया गया था। उस वक़्त की महागठबंधन सरकार ने यह डिमांड की थी कि आरक्षण की सीमा को संविधान के 9वें अनुसूची में शामिल किया जाए लेकिन बीजेपी की केंद्रीय सरकार ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया।  

तेजश्वी के इन आरोपों पर सत्तारूढ़ दल के नेताओं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने तेजी से जवाब दिया। तेजश्वी ने यह भी कहा की 9 नवंबर को सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक में यह मामला उठाया था की बीजेपी के लोग इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देने की योजना बना रहे हैं लेकिन इस पर भी बीजेपी के नेताओं ने भरपूर प्रतिकार किया।  

तेजश्वी का कहना था,"जब आप दोनों डिप्टी सीएम हो, तो ऐसे व्यवहार से बचना चाहिए। यह सब विधानसभा में अच्छा नहीं लगता। "इसपर भी कुछ देर तक विधासभा में हंगामा होता रहा लेकिन स्पीकर नंद किशोर यादव ने सबको शांत कर दिया। 

तेजश्वी ने अपनी बातें आगे बढ़ाते हुए कहा की अगर नीतीश सरकार चाहे तो 65% आरक्षण को बढ़ाकर 75% भी कर सकती है और ईडब्ल्यूएस को 10% का आरक्षण दिया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा की अगर 85% तक का आरक्षण दिया जाए तो उनका पूरा समर्थन रहेगा। 

यह सब कहकर तेजश्वी यादव ने एक बार फिर बिहार की राजनीति में आग लगा दी है। 


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं