- द्वारा Santosh Singh
- Apr 12, 2024
आईपीएल 2024 में KL Rahul की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से बुरी तरह हार गई। जिसके बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने मैदान पर केएल राहुल को फटकार लगा दी। इस हार से लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि केएल राहुल टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।
ऐसा कहा जा रहा है कि केएल राहुल कप्तानी छोड़ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकते हैं। हालांकि सिर्फ दो मैच बचे होने के कारण राहुल के टीम की अगुआई करते रहने की उम्मीद है। इस हार के बाद कप्तान के रूप में केएल राहुल के भविष्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है। केएल राहुल ने कल 33 गेंदों में केवल 29 रन ही बनाने में सफल रहे। जिसके बाद उनके स्ट्राइक रेट को लेकर भी बात होने लगी।
आईपीएल के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच से पहले पांच दिन का ब्रेक है। फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन समझा जा रहा है कि अगर राहुल बाकी बचे दो मैच में सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाते हैं तो प्रबंधन को कोई दिक्कत नहीं होगी।’’
सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड (30 गेंद में नाबाद 89 रन) और अभिषेक शर्मा (28 गेंद में नाबाद 75 रन) द्वारा 167 रन के लक्ष्य को 10 ओवर से भी कम समय में हासिल करने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका का राहुल के साथ नाराजगी में बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आया था।
लखनऊ की टीम की दावेदारी हालांकि अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है क्योंकि टीम 14 मई को नयी दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और 17 मई को वानखेड़े में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतकर 16 अंक तक पहुंच सकती है। हालांकि माइनस .760 के नेट रन रेट में काफी सुधार कर पाना बेहद मुश्किल होगा।
राहुल अगर कप्तानी छोड़ते हैं तो मौजूदा सत्र में टीम के सबसे प्रभावी बल्लेबाज और उप कप्तान निकोलस पूरन बाकी बचे दो मैच में यह जिम्मेदारी निभा सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि केएल राहुल को अगले साल लखनऊ की फ्रेंचाइजी रिटेन नहीं करेगी या ऐसा भी हो सकता है कि केएल राहुल को किसी दूसरे टीम से ऑफर आ जाए।