- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र लके सोलापुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, लेकिन मंच पर ही पुलिस ने उन्हें एक नोटिस दे दिया। नोटिस में ओवैसी को भड़काउ भाषण न देने की हिदायत दी गयी थी, जिससे किसी भी समुदाय की भावनाएं आहत ना हो। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 23 नवंबर को गिनती होगी और इस दौरान राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार में पूरी तरह से जुट गयी हैं।
सोलापुर में एआईएमआईएम उम्मीदवार फ़ारूक़ शब्दि की रैल्ली में ओवैसी का यह अप्रत्याशित पल उस वक़्त आया जब पुलिस के एक ऑफिसर ने मंच पर आकर उन्हें नोटिस दिया। ये नोटिस बीएनएस की सेक्शन 168 के तहत दिया गया, जो पुलिस ऑफिसर को संज्ञेय अपराध होने से रोकने के लिए हस्तछेप करने की शक्ति देता है। नोटिस मिलते ही ओवैसी मंच पर इधर-उधर फ़ोन लगाते नजर आये।
मुंबई के भायखला में एआईएमआईएम चीफ का मुक़ाबला मोदी, शाह और फडणवीस से:
कुछ दिन पहले, ओवैसी मुंबई के भायखला में भी एक रैली में शामिल हुए थे जहाँ उन्होंने महायुति और महाविकास अघाड़ी के नेता पर भी सीधे निशाना पीएम मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस को चुनौती दिया। ओवैसी ने कहा, "फडणवीस, तुम, अमित शाह और मोदी मेरे मुक़ाबले में नहीं आ सकते।" उन्होंने फडणवीस के "वोटिंग जिहाद" वाले कथन को लेकर भी जवाब दिया, कह कर की 'तुम जिहाद के मायने नहीं समझते।"
ओवैसी ने पीएम मोदी के कुछ बनयनो पर भी सवाल उठाये, उन्होंने मोदी जी मुस्लिम महिलाओं के मंगलसूत्र और उनके ज़्यादा बच्चे होने की बात करते हैं। ओवैसी ने आगे कहा, "आप बताओ, आपके वालिद बच्चे हैं? अमित शाह के कितने भाई हैं?"
इस प्रकार, असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के चुनाव प्रचार में अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज में चुनावी मैदान को और भी गरम कर दिया है।