Sunday, December 22, 2024

महाराष्ट्र चुनाव 2024: सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज, कहा "बैग में कपडे हैं...यूरिन पॉट नहीं"


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग बस कुछ ही दिन दूर है और इस दौरान महाराष्ट्र की राजनीतिक माहौल काफी गरम है। इलेक्शन से पहले बैग चेकिंग को लेकर काफी हंगामा हो रहा है। उद्दव ठाकरे के एक कथन पर, सीएम एकनाथ शिंदे ने भी ताना मारते हुए जवाब दिया है।   

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के हवाले से राजनीती गरमा-गर्मी काफी बढ़ गयी है। वोटिंग के लिए बस कुछ दिन ही बचे हैं, और हर दिन नए मुद्दों पर महायुति और महा विकाश अघाड़ी अपने राजनीति प्रतिद्वंद्वीयों को ताना देने में लगे हुए हैं। इस सिलसिले में कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे ने एक वीडियो रिलीज़ किया था जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर यह इल्जाम लगाया था कि उनका बैग जान-बुझकर जांच किया गया। उद्धव का कहना था, "प्रधानमंत्री मोदी या अमित शाह के बैग की जांच क्यों नहीं होती ?" इस बात के बाद, बीजेपी ने काफी आक्रामक होकर उद्धव को जवाब दिया था और महाराष्ट्र बीजेपी ने उनपे 'तमाशा' करने का इल्जाम भी लगाया। 

अब बैग जांच पर चल रही राजनीतिक तानों का एक और ट्विस्ट आया है। महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे ने भी इस मुद्दें पर अपना जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के पालघर में उनके हेलीकाप्टर की जांच की, तो सीएम शिंदे ने मज़ाक में कहा, "मेरा बैग चेक करलो, उसमें बस कपड़ें हैं.... यूरिन पॉट वगैरह नहीं हैं।"

उद्धव ठाकरे ने क्या कहा था ?

उद्धव ठाकरे ने बैग जांच पर अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा था, "मेरा बैग चेक करलो, अगर ज़रूरत हो तोह मेरा यूरिन पॉट भी चेक करलो। लेकिन अब मुझे अब मुझे मोदी के बैग की चेकिंग का भी वीडियो चाहिए। वहां अपनी पूँछ मत झुकना।" 

यह ताने और जवाब चुनाव के दौरान राजनीति परिदृश्य को और भी गरम कर रहें हैं और हर तरफ विचार-विमर्श हो रहें हैं। 


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं