- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
दो दिन से सुबह के वक़्त पद रहे कोहरे ने ट्रेनों की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दिया है। ट्रेनों के देर होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पद रहा है और कई महत्वपूर्ण ट्रेनें भी देर से चल रहीं हैं। दिल्ली में तो लोकल ट्रेंस भी देर से चल रहीं हैं।
कोहरे और रेलवे रखरखाव काम के कारण ट्रेनों का आना-जाना भी पूरी तरह से प्रभावित रही है। दिल्ली आने वाले कई लम्बी दुरी वाली ट्रेनें कई घंटों तक लेट हो रहीं हैं जिसकी वजह से यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोकल ट्रेनें भी कुछ 30 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे तक की देरी से चल रहीं हैं, जिससे दिल्ली के यात्रियों को भी मुश्किलें हो रहीं हैं।
13 घंटे देर से चलीं विशेष ट्रेनें
आनंद विहार टर्मिनल-डिब्रूगढ़ त्यौहार विशेष ट्रैन 13 घंटे के देरी से मंगलवार की सुबह 9 बजे निकली। नई दिल्ली-बनारस कशी विश्वनाथ ट्रैन लगभग 7 घंटे की देरी से शाम 6:40 पर और नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ हमसफ़र एक्सप्रेस 5.75 घंटे की देरी से शाम 5:55 बजे चली। इसी तरह नई दिल्ली-राजेंद्र नगर स्पेशल ट्रैन 2.75 घंटे और नई दिल्ली-भुबनेश्वर दुरोंतो 2 घंटे की देरी के साथ चली।
12 घंटे लेट चल रही सम्पूर्णक्रांति एक्सप्रेस
आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस भी लगभग 2.25 घंटे की देरी से सुबह 11 बजे चली और आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल 4 घंटे के देरी के साथ दोपहर 12 बजे चली। हज़रात निजामुद्दीन से मदुरै जाने वाली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी 12 घंटे की देरी के साथ शाम 5:25 पर निकली।
देर से चलने वाली लम्बी दुरी वाली प्रमुख ट्रेनें
-चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस: 17.08 घंटे
-मदुरई-हज़रात निजामुद्दीन सम्पूर्णक्रांति: 16.18 घंटे
-सिकंदराबाद-हज़रात निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस: 7 घंटे
-हैदराबाद-हज़रात निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस: 10 घंटे
-हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस: 10.30 घंटे
-डिब्रूगढ़-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल: 15.30 घंटे
-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल: 10 घंटे
-दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल त्यौहार स्पेशल: 10 घंटे
दिल्ली के यात्रियों को भी उठानी पड़ रहीं हैं परेशानियां
दिल्ली के अनादर भी कुछ लोकल ट्रेनें काफी देरी से चल रहीं हैं जिसमें होशियारपुर-आगरा कैंट एक्सप्रेस 1.5 घंटे देरी, आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 40 मिनट देर होशियारपुर-नई दिल्ली पैसेंजर ट्रैन 1.25 घंटे देर से चल रहीं हैं। इसी तरह से, पलवल-ग़ाज़ियाबाद, मथुरा जंक्शन-गाज़ियाबाद मेमू जैसे मार्ग पर ट्रैन में भी देरी नोटिस किया गया है।
कोहरे और सेफ्टी-रिलेटेड रखरखाव के कारण यह देरी और व्यवधान अपेक्षित हैं लेकिन यात्रियों को अपनी यात्रा अनुसूची करते वक़्त अतिरिक्त समय कारक के लिए ज़रूर सोचना चाहिए ताकि उनकी यात्रा सहज और झंझट मुक्त हो।