Sunday, December 22, 2024

Tejashwi Yadav ने खेला मास्टरस्ट्रोक, नौकरी एवं रोजगार के मामले में बीजेपी को घेरा


लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टी एक दूसरे पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। इसको लेकर बिहार में भी सियासी पारा गरम हो गया है। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा को एक फिर घेरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं से मद्दे की बात सुनना असंभव है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सूर्य भगवान का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली मारना, आसमान में पेड़ लगाना और बीजेपी के नेताओं से मुद्दे और काम की बात सुनना असंभव है। 

इन्हें बताना चाहिए कि पीएम मोदी ने कितनी नौकरियां दीं? आखिर क्यों देश की अर्थव्यवस्था खराब और चौपट हुई? इनके मुंह से कभी गलती से भी आपने शिक्षा और चिकित्सा की बात सुनी है? ये हिंदू, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान, कश्मीर करते हैं। बीजेपी से सिर्फ बेकार की बातें सुनने को मिलती हैं। इन्होंने कभी गलती से पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई चिकित्सा की बात नहीं है। नौकरी की बात तो इनके मुंह से सुनना छोड़ ही दीजिए। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब से चुनाव शुरू हुआ है। एक आम आदमी की तरक्की के बारे में, देश के नागरिक की भलाई के बारे में, गरीब किसान, नौजवान के बारे में बात बीजेपी वाले बोल नहीं सकते हैं। वे शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और विकास के बारे में बात क्यों नहीं करते? वे केवल हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद और पाकिस्तान के बारे में बात कर सकते हैं।


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं