Monday, December 23, 2024

Bihar Weather Update: बिहार में आंधी-पानी के साथ वज्रपात को लेकर जारी की गई चेतावनी, जानें कहां-कहां होगी बारिश


बिहार में बारिश की दस्तक से साथ मौसम सुहाना हो गया है। बंगाल की खाड़ी से आ रही हवा के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस कारण ने बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 13 मई तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है। 

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज गुरुवार (09 मई) को राज्य के लगभग सभी जिलों में वर्षा की संभावना है। गुरुवार को उत्तर बिहार के 19 जिलों में बारिश की संभावना है। इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार शामिल है।

वर्षा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है। साथ ही झोंके के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है। इनमें से कुछ जिलों में भारी वर्षा भी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार यह प्री मॉनसून जो है उसमें बादल तो बनते हैं परंतु कहां कब और कितनी वर्षा होगी यह अनुमान लगाना मुश्किल होता है। ऐसे में राज्य के सभी जिलों के लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं