- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कमरदर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों द्वारा बेड रेस्ट की सलाह दी गई और खड़ा रहने के लिए भी मना किया गया। इस दर्द को दरकिनार करते हुए तेजस्वी यादव जहानाबाद में आरजेडी प्रत्याशी सुरेंद्र यादव के समर्थन में प्रचार करने पहुंच गए। तेजस्वी किसी तरह मंच पर पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की दर्द के आगे उनका यह दर्द कुछ भी नहीं है। उन्होंने कुर्ता उठाकर कमर में लगा बेल्ट सभी को दिखाया।
तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी से बड़ा झूठा प्रधानमंत्री नहीं देखा। वह कभी भी मुद्दे पर बात नहीं करते। सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की बात कर नफरत फैलाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम देश में लोकतंत्र और संविधान की विचारधारा को बचाने आए हैं। बेरोजगारी के दर्द के आगे मेरे कमर का दर्द कुछ भी नहीं है।
तेजस्वी ने कहा, "असहनीय कमर दर्द के चलते दर्द निवारक इंजेक्शन और दवा लेकर आपके बीच घूम रहा हूँ। कमर पर अब बेल्ट भी बाँध दिया है। चिकित्सकों ने 3 हफ़्ते का बेड रेस्ट तथा खड़ा होने एवं पैदल नहीं चलने की हिदायत दी है। इस हालात में भी आपके बीच, आपके लिए हूँ। चुनाव 5 वर्ष में एक बार होता है अगर अभी आपके लिए नहीं लड़ा तो और फिर 5 साल आपको गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी झेलनी पड़ेगी। जब तक युवाओं को नौकरी नहीं दिलाऊँगा तब तक शांत नहीं बैठूँगा।"