Monday, December 23, 2024

Lok Sabha in Bihar: बिहार में एनडीए 40 सीट नहीं जीतेगी, पीएम नरेंद्र मोदी के प्रभाव को लेकर भी कह दी बड़ी बात, जदयू विधायक गोपाल मंडल ने की भविष्यवाणी


भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने अपने बयान से एनडीए को सख्ते में डाल दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा 40 सीटों पर जीत का दावा ठोक रही है, लेकिन एनडीए को सिर्फ 32 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा। उन्होंने इसकी वजह पीएम नरेंद्र मोदी का प्रभाव कम होना बताया है। गोपाल मंडल अपने बयान को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। 

भारतीय जनता पार्टी लगातार दावा कर रही है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन देशभर में चार सौ से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा। वहीं, बिहार में चालीस की चालीस सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा। हालांकि, नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल ने ही भाजपा के दावे की हवा निकाल दी और दो टूक जवाब देते हुए कहा कि एनडीए बिहार में सिर्फ 32 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाएगी।

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि हम सत्य बोलते हैं... झूठ तो बोलते नहीं। बिहार में एनडीए गठबंधन 32 सीटें लाएगा। 40 का आंकड़ा नहीं छू पाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यदि देश के लिए अच्छा काम किए होंगे तो राज्य में एनडीए गठबंधन 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा अगर नहीं किए होंगे तो नहीं मिलेगा। गोपाल मंडल ने कहा कि पीएम मोदी का प्रभाव घटा है।


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं