- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
संसद के शीतकालीन सत्र में एक बार फिर अडानी मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों का आक्रोश उभरकर सामने आया। गुरुवार को संसद पहुंचे विपक्षी सांसदों ने काले जैकेट पहने और "मोदी-अडाणी चोर हैं" जैसे नारे लगाकर संसद परिसर को गूंजायमान कर दिया। न केवल परिसर में, बल्कि गली-गली में भी इन सांसदों ने जोरदार नारेबाजी की, जिससे संसद के दोनों सदनों में हंगामा मच गया।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने काले जैकेट पहनकर अपनी नाराज़गी जताई और अडानी पर केंद्र सरकार की कथित विशेष मेहरबानी को लेकर सवाल उठाए। "स्कूल देखो- अडाणी", "सड़कें देखो- अडाणी", "ऊपर देखो- अडाणी, नीचे देखो- अडाणी" जैसे नारे गूंजने लगे। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए, जो इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए लगातार हंगामा कर रहे थे।
इस हंगामे के कारण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया, जबकि राज्यसभा में कार्यवाही 12 बजे तक रोक दी गई। विपक्ष के आरोप हैं कि मोदी और अडानी के बीच गहरे रिश्ते हैं, जिसके चलते अडानी को सरकार से विशेष सहूलत मिल रही है। काले जैकेट के इस प्रदर्शन ने न केवल संसद में, बल्कि देशभर में इस मुद्दे को और भी तूल दे दिया है।
इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अब देखना यह है कि केंद्र सरकार और विपक्षी दल इस मुद्दे पर आगे किस तरह की रणनीति अपनाते हैं।