Sunday, December 22, 2024

"सारठ में हेमंत सोरेन का बीजेपी पर तीखा वार, जनता को चेताया - 'लोकतंत्र के चोरों से रहें सतर्क"


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सारठ में एक चुनावी सभा में बीजेपी और एनडीए पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी राज्य में चुनावी लाभ के लिए "चिड़ीमार" लोगों को भेज रही है और जनता को इन "लोकतंत्र के चोरों" से सावधान रहने की चेतावनी दी। सोरेन ने सीधे तौर पर कहा, "ये लोग हमारी सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं। पिछले पाँच साल से ये हमें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम हर बार इनसे बच निकलते हैं।"

मुख्यमंत्री ने एनडीए पर सत्ता खोने के बाद "हताशा" का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने समर्थकों को राज्य में भेज रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों से परेशान होकर बीजेपी ने चुनाव समय से पहले कराने का फैसला लिया। सोरेन का कहना था, "इनके पास ताकत है, इसलिए ये लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं।"

सभा में हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि बीजेपी के नेता अब राज्य में बड़े पैमाने पर डेरा डाल चुके हैं। उन्होंने गृह मंत्री और असम के मुख्यमंत्री जैसे बड़े नेताओं के झारखंड में सक्रिय चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। सोरेन ने आरोप लगाया, "जब ये लोग हमारे खिलाफ साजिश में कामयाब नहीं हुए, तो अब जांच एजेंसियों को हमारे पीछे लगा दिया है।"

सोरेन ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर किया था और इस बार भी विकास के मुद्दे पर जनता का समर्थन उनके साथ है। उन्होंने सारठ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से गठबंधन प्रत्याशी उदय सिंह को जिताने की अपील की। सोरेन ने अपने आगामी कार्यों का वादा करते हुए कहा कि सरकार बनने पर महिलाओं के लिए "मंइया सम्मान योजना" के तहत मिलने वाली राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री का यह संबोधन चुनावी माहौल में और गर्मी लाने वाला साबित हो सकता है, जहाँ उन्होंने न केवल बीजेपी पर तीखे शब्दबाण चलाए, बल्कि झारखंड की जनता को भी जागरूक और सतर्क रहने का संदेश दिया।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं