Monday, December 23, 2024

बिहार न्यूज़: वैशाली में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ी गयी महिला दरोगा, विजिलेंस टीम से की 'रहम' करने की गुहार


बिहार के वैशाली जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। हाजीपुर नगर थाने में तैनात महिला दरोगा पूनम कुमारी को विजिलेंस की टीम ने 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। यह घटना गुरुवार को औद्योगिक थाना क्षेत्र के चाणक्य कॉलोनी में हुई, जहां विजिलेंस की टीम ने छापेमारी करते हुए पूनम कुमारी को पकड़ा। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

रिश्वत देते वक्त विजिलेंस टीम से भी करने लगी मोलभाव

वायरल हो रहे वीडियो में महिला दरोगा पूनम कुमारी को विजिलेंस टीम खींचते हुए अपने साथ ले जाती दिख रही है। वीडियो में एक व्यक्ति कहता सुनाई दे रहा है, "अरे दरोगा है और 10 हजार की रिश्वत ली है इसने।" इसी दौरान पूनम कुमारी घबराकर विजिलेंस टीम से कहती है, "अरे कुछ ले लीजिए, प्लीज छोड़ दीजिए। मैंने कोई रिश्वत नहीं ली है।" गिरफ्तारी के दौरान भी दरोगा खुद को निर्दोष बताती रहीं।

विजिलेंस टीम की छापेमारी और बरामद पैसे

सूत्रों के मुताबिक, पटना विजिलेंस टीम को कई दिनों से महिला दरोगा पूनम कुमारी द्वारा रिश्वत लेने की सूचनाएं मिल रही थीं। टीम ने जाल बिछाकर चाणक्य कॉलोनी में छापेमारी की और पूनम कुमारी के पास से 10,000 रुपये बरामद किए। हालांकि, पकड़े जाने के बावजूद महिला दरोगा बार-बार अपनी निर्दोषता का दावा करती रहीं, लेकिन टीम ने उनकी कोई दलील नहीं सुनी और उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

पहले भी निलंबन का सामना कर चुकी हैं दरोगा पूनम कुमारी

यह पहली बार नहीं है जब पूनम कुमारी पर रिश्वत के आरोप लगे हैं। करीब एक साल पहले भी उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कथित तौर पर रिश्वत मांगती सुनाई दे रही थीं। उस समय महनार में पदस्थापित रहने के दौरान एसपी रवि रंजन कुमार ने ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया था। अब एक बार फिर से रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद पुलिस महकमे में उनके भविष्य पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

इस घटना ने पुलिस महकमे में सख्ती और सतर्कता बढ़ाने की जरूरत को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं