- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार में फिल्मी स्टाइल में एक छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्कूली बस को बीच सड़क पर रोक कर छात्र को अगवा कर लिया गया है। मामला मधुबनी जिले का है। जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के कडामा चौक के नजदीक हथियारबंद बदमाशों ने मंगलवार की सुबह स्कूली बस को रोक कर एक छात्र का अपहरण कर लिया। अपहरण की खबर फैलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि किडनैपिंग की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई।