Monday, December 23, 2024

PM Modi ने पटना साहिब गुरुद्वारा में टेके मत्था, सिख पगड़ी में पहुंचे गुरुद्वारा, लंगर का स्वाद भी चखा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो दिवसीय दौरे पर है। रविवार की शाम पीएम मोदी पटना पहुंचे। पटना में पीएम ने रोड शो किया। इस दौरान काफी भीड़ देखी गई। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने रात्रि विश्राम राजभवन में किया। बिहार दौरा का दूसरा दिन मोदी ने सुबह सबसे पहले गुरुद्वारा गए। वहां उन्होंने मत्था टेका। उसके बाद लंगर का स्वाद भी चखा। इस दौरान पीएम मोदी सिख पगड़ी पहने हुए नजर आएं। पटना साहिब से निकलकर मोदी सीधे हाजीपुर जाएंगे जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। 

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को सिखों के दूसरे बड़े तख्त व श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे और हाजिरी लगायी। प्रबंधक कमेटी की ओर से पहले से पीएम के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गयी है। दरबार साहिब में पीएम ने मत्था टेका। गुरुघर की मर्यादा के अनुकूल प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। 

वहीं पीएम के गुरुद्वारा आगमन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी। हाई अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन की टीम दिखी। कंगन घाट से चौक थाना होते हुए गुरुद्वारा तक बैरिकेडिंग की गयी थी। बड़ी संख्या में पुलिस जवानों और पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी। सरकारी व प्राइवेट भवनों की छत से सुरक्षाकर्मी पहरा देते दिखे।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं