- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार की राजधानी पटना में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के हाजीपुर, सारण सहित कुछ जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के बिहार दौरे के दौरान एक धमकी मिली है। धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। जिसमें पटना एयरपोर्ट समेत 14 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इसके अलावा दिल्ली के 22 बड़े अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। जांच एजेंसी ने छान-बीन के बाद इस मेल को फर्जी बताया है।
ई-मेल में लिखा था कि हवाई अड्डे को जल्द ही बम से उड़ा दिया जाएगा। इस धमकी को हल्के में लेने की भूल ना करें। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर दोपहर 3.15 में यह मेल भेजा गया। ऐसा ही ई-मेल पटना, लखनऊ, भोपाल, बेंगलुरु, जम्मू, अहमदाबाद सहित 14 एयरपोर्ट पर भेजा गया। ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए। जांच भी कड़ी कर दी गई लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस का मानना है कि यह किसी व्यक्ति की शरारत है उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
धमकी के बाद पटना एयरपोर्ट दिन-भर अलर्ट पर रहा। पीएम मोदी के आने से पहले एयरपोर्ट के पूरे इलाकों के सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। इसके बाद हर जगह पर डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते ने जांच की। एसपीजी के क्लीयरेंस मिलते ही पीएम का विमान कोलकाता से पटना पहुंचा। धमकी मिलने के बाद सभी जगह अलर्ट जारी कर दिया गया था। हालांकि कुछ संदिग्ध नहीं मिला।