- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार में धीरे-धीरे मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। 13 मई को बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो रहा है। बिहार में चौथे चरण में 5 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सभी जगहों पर गर्मी कम पड़ने की संभावना है। बीते चार दिनों में राज्य भर में बारिश होने के बाद राजधानी समेत अन्य जिलों में मौसम सुहाना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार एक हफ्ते तक राज्य में लू चलने की कोई संभावना नहीं है।
13 मई सोमवार को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मौसम के खुशनुमा रहने से उम्मीद है कि इन सीटों पर मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी। इन जगहों पर अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रहेगा। वहीं बिहार में उम्मीद की जा रही है अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकती है। मध्य बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है। जिसके कारण तापमान में गिरावट आएगी।
वज्रपात से लगातार हो रही मौत
वज्रपात से पिछले कुछ दिनों से लगातार मौत का सिलसिला जारी है। जब से आंधी-पानी ने बिहार में दस्तक दी है तब से वज्रपात के कारण एक दिन में लगभग 10 लोगों की जान जा रही है। ऐसे की कुछ रविवार को हुआ। दो बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे तभी बिजली चमकी और दोनों बच्चे इसके चपेट में आ गए। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। कुछ दिनों से ऐसे हादसे आम हो गए हैं। ऐसे मौसम में जरूरी है कि सावधानी बरते और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें।