Monday, December 23, 2024

PM Modi Road Show in Patna: पटना में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, मोदी की एक झलक पाकर खुश हुए पटनावासी, नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी भी साथ दिखें


बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है। इस दौरान लोगों का हुजुम लगा हुआ दिखा। चारों तरफ भारी भीड़ के बीच में पीएम मोदी का काफिला चल रहा है। पीएम मोदी अपने रथ से लगातार लोगों को अभिवादन कर रहे हैं। वहीं, पीएम मोदी के रथ पर सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पटना साहिब से बीजेपी के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी मौजूद हैं। 

पीएम के इस रोड शो में लाखों लोगों की भीड़ जुटी हुई है। लोग सुबह से ही इंतजार कर रहे थे। अब पटना वासियों को पीएम मोदी की झलक मिली है। समर्थक काफी खुश दिख रहे हैं। पीएम का रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर एसपी वर्मा रोड, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पिरमुहानी बुद्ध मूर्ति चौक, कदम कुआं, बारी पथ, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन तक जाएगा। इन पूरे रास्तों में पीएम को स्वागत करने की तैयारी की गई है।

पटना की सड़कें दुल्हन की तरह चमक रही है। पटना की सड़कों पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी और कई संस्थाओं ने मंच बनाया है। इसके लिए कुल 39 मंच बनाए गए हैं। अलग-अलग संस्था और समाज के लोग रोड शो के दौरान पीएम का स्वागत कर रहे हैं। 

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर चप्पे-चप्पे में सुरक्षा का इंतजाम किया गया। मिली जानकारी के अनुसार भारी भीड़ को देखते हुए पीएम मोदी के रोड शो के लिए दूरी को बढ़ा दी गई है। पहले 2 किमी निर्धारित थी अब इसे बढ़ाकर 3 किमी कर दिया गया है।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं