- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
बिहार के भोजपुर जिले में सड़क किनारे एक युवक की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। आरा के नारायणपुर में युवक का शव मिलने के बाद लोग अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहे हैं। नारायणपुर थाना क्षेत्र की वरुणा-नोनउर ग्रामीण सड़क के किनारे युवक का शव मिला है। मृतक थाना क्षेत्र के वरुणा गांव का रहने वाला 30 वर्षीय राकेश कुमार था। हत्या कर शव को रोड किनारे फेके जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतक के नाक व मुंह से खून निकलने व गले पर गहरे काले निशान से कयास लगाए है कि मारपीट के बाद गाला घोंट कर हत्या की गई है । आक्रोशित ग्रामीणों ने वरुणा चौक पर आरा - सहार मेन रोड को किया जाम।