- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
रामनवमी के त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सिक्योरिटी भी बढ़ा दी है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए महावीर मंदिर से जुड़ने वाले मार्ग पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 16 अप्रैल की शाम से 17 अप्रैल की रात 11 बजे तक डाकबंगला चौराहे से पटना जंक्शन के बीच किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा।
इन मार्ग पर नहीं चलेगी गाडियां
आर ब्लाक से जीपीओ गोलंबर और पटना जंक्शन की तरफ और वीरचंद्र पटेल पथ से अदालतगंज रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। महावीर मंदिर के पास वीणा सिनेमा तक गाड़ियां नहीं चलेंगी। बुद्धमार्ग फ्लाईओवर के नीचे भी वाहनों के परिचालन पर रोक है। जबकि अदालतगंज रोड में पूरब से पश्चिम यातायात वन-वे रहेगा।
सिक्योरिटी भी बढ़ाई गई
सुरक्षा को लेकर 16 की रात नौ बजे से 17 अप्रैल तक दो शिफ्ट में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि महावीर मंदिर, पटना जंक्शन गोलंबर से लेकर आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। 51 जुलूस को लाइसेंस दिया दिया गया है। इस दौरान 295 से अधिक मजिस्ट्रेट के साथ 2000 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है।
महावीर मंदिर के पास से हटाया जाएगा अतिक्रमण
पूजा एवं झांकी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने महावीर के आस-पास अतिक्रमण हटाने का फैसला लिया है। जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो। साथ ही साथ जाम से निजात मिल सके। इस दौरान सीसीटीवी की संख्या भी बढ़ा दी गई और चप्पे-चप्पे पर नजर रखने का भी इंतजाम कर लिया गया है।