Monday, December 23, 2024

Bihar Weather News: बिहार में बढ़ने वाली है गर्मी, अगले 4 दिनों तक राज्य में रहेगी जबरदस्त तपिश


बिहार में अगले चार दिनों तक गर्मी बढ़ेगी। उच्चतम तापमान में 2 से 4 डिग्री का इजाफा देखने को मिल सकता है। राज्य में इसकी हल्की झलक सोमवार को ही देखने को मिली। जबकि राज्य के 9 जिलों में तापमान 40 से पार पहुंच चुका है। जबकि उत्तर बिहार के  सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है।

मुजफ्फरपुर जिले में अप्रैल महीने में ही गर्मी झुलसाने लगी है। पिछले तीन दिनों में करीब 5 डिग्री पारा चढ़ा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। अब सोमवार को यह 38 डिग्री से अधिक हो गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक खगड़िया में उच्चतम तापमान 40.9, रोहतास, नवादा और बांका में 40.7, मोतिहारी और गया ने 40 और भोजपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत सोमवार से ही लगातार तापमान बढ़ने और लू चलने की संभावना जाहिर की गई थी। 

18 अप्रैल के बाद गर्मी और बढ़ने की संभावना है। 18 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर पश्चिम भारत और पूर्व में बिहार तक दिखाई दे सकता है। 

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं