Sunday, December 22, 2024

UPSC Result : सिविल सेवा का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप, जानें कैसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट


UPSC Result: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लंब समय के बाद 2023 में हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। 1143 कैंडिडेट्स इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) के लिए चुने गए हैं। जिसमें 180 IAS और 200 IPS अफसर बनेंगे।

लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। वहीं, अनिमेष प्रधान दूसरी और अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक मिली है। कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

परिणाम चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा

स्टेप 3: परिणाम लिंक पर क्लिक करें.  

स्टेप 4: आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आएगी.  

स्टेप 5: पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें. 

स्टेप 6: पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

1143 में से 180 बनेंगे आईएएस

सर्विसजनरलईडब्ल्यूएसओबीसीएससीएसटीकुल
आईएएस7317492714180
आईएफएस160410050237
आईपीएस8020553213200
सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए258641608645613
ग्रुप बी सर्विस4710291512113
कुल474115303165861143

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!