Monday, December 23, 2024

Rajnath Singh: राजनाथ की बड़ी भविष्यवाणी, कहा अगले 10 साल में कांग्रेस डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी


लोकसभा चुनाव 2024 में सभी पार्टी अपनी पूरी ताकत से जनसभा को संबोधित कर रही है। बिहार के सुपौल में एक जनसभा को संबोधिक करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के बारे में बड़ी भविष्यवामी कर दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि दस साल बाद अगर आप अपने बच्चों से कांग्रेस के बारे में पूछेंगे तो वे कहेंगे कौन-सी कांग्रेस।

राजनाथ सिंह ने कहा कि ये लोग (कांग्रेस नेता) जनता की आंखों में धूल झोंककर और धोखा देकर राजनीति करते हैं। इन लोगों की ये आदत है। ये लोग जो कहते हैं, वह करते नहीं हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं। जिन लोगों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, वे आज बिहार को बनाने का दावा कर रहे हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि हमने तीन तलाक प्रथा को समाप्त किया है। किसी भी धर्म को ये इजाजत नहीं देंगे कि मां-बेटियों पर अत्याचार करें। मुस्लिम भाईयों से कहना चाहता हूं कि आप विचार करें और किसी के झांसे में न आएं।

उन्होंने कहा कि एनडीए के विजय का श्री गणेश गुजरात की धरती से हो चुका है। सूरत संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो जनता का सम्मान करे। दिलेश्वर कामैत को बहुत पहले से जानता हूं। इनके शराफत को लेकर कोई सवालिया निशान नहीं लगा सकता।


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं