Monday, December 23, 2024

Nalanda News: ताबड़तोड़ गोलियों से दहला बिहार शरीफ, बादमाशों ने इलाके में की 25 से 30 राउंड फायरिंग


बिहार शरीफ में आज गुरुवार को एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने 25 से 30 राउंड फायरिंग की। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। ताबड़तोड़ फायरिंग से लोग सहम से गए। फायरिंग के बाद सभी बदमाश वहां से भाग निकले। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई। पूरा मामला लहेरी थाना इलाके के काशी तकिया मोहल्ले का है। 

दरअसल, इस मोहल्ले में बीते दिन पीसीसी सड़क ढलाई हुई थी उस रास्ते से ट्रिपल लोड बाइक सवार बदमाश गुजर रहे थे जब मोहल्ले वालों ने उन्हें रोका तो बदमाशों ने अपने साथियों को फोन कर बुलाया और फिर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मौके से खोखा बरामद किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बदमाशों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

जख्मी मो.अरशद ने बताया कि सभी बदमाशों के चेहरे पर नकाब था और हथियार से लैस थे। देखते ही देखते सभी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच मारपीट भी हुई, जिसमें काशी तकिया निवासी मो। अरशद जख्मी हो गया। इसके अलावा इसी मोहल्ले का रहने वाला राजा भी चोटिल हो गया है। 

उन्होंने यह भी बताया कि मोहल्ले में पीसीसी सड़क की ढलाई की गई थी, जिसके कारण आने-जाने के लिए लोगों को रोका जा रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद लहेरी थाना के प्रभारी रंजीत कुमार रजक अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक बदमाश मौके से भाग निकल चुके थे। 

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं