Monday, December 23, 2024

Lok Sabha Election 2024: हाथी-घोड़ा और बैंड-बाजा के साथ सीवान सीट से जीवन यादव ने किया नामांकन, खेसारी लाल भी सपोर्ट में उतरे


लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीवान के लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीवन यादव ने अपना नामांकन किया। इस सीट पर छठे चरण में चुनाव होना है। छठे चरण का चुनाव 25 मई को होगा। आरजेडी से अवध बिहारी चौधरी, एनडीए से विजय लक्ष्मी कुशवाहा और पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय मैदान में हैं। 

खेसारी लाल यादव के साथ गोलू राजा भी पहुंचे

जीवन यादव को सपोर्ट करने के लिए भोजपुरी के सुपरस्टार और हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव सीवान पहुंचे थे। खेसारी लाल यादव के अलावा गोलू राजा और धनंजय शर्मा भी सीवान पहुंचे थे। नामांकन से पहले सभी कलाकारों ने सीवान शहर के कंधवारा में एक जनसभा को संबोधित किया।

हाथी-घोड़ा और बैंड-बाजा के साथ नामांकन के लिए पहुंचे

निर्दलीय प्रत्याशी जीवन यादव ने नामांकन से पहले एक जुलूस सीवान शहर के कंधवारा से निकाला। इसमें हाथी-घोड़ा और बैंड-बाजा की व्यवस्था तो थी ही लेकिन लोगों का ध्यान खेसारी लाल यादव पर था। ऐसा लग रहा था कि लाखों की संख्या में लोग पहुंच गए हैं।

जीवन यादव ने दो सेट में दाखिल किया नामांकन

खुली गाड़ी में सवार होकर खेसारी लाल यादव और प्रत्याशी जीवन यादव कंधवारा से दारोगा राय कॉलेज होते हुए गोपालगंज मोड़ तक और फिर यहां से समाहरणालय पहुंचे। यहां जीवन यादव ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया।


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं