Sunday, December 22, 2024

"राज्यसभा की सीट पर नकदी की गड्डी: अभिषेक मनु सिंघवी बोले, "हैरान हूँ, जांच होनी चाहिए"


राज्यसभा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को बताया कि कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे नकदी की गड्डी पाई गई है। यह खबर जैसे ही सामने आई, संसद में बहस और राजनीति गरमा गई।  

नकदी की गड्डी कहां मिली?

सभापति धनखड़ ने जानकारी दी कि मंगलवार को सदन के स्थगन के बाद नियमित जांच के दौरान सीट संख्या 222 के नीचे नोटों की गड्डी बरामद हुई। यह सीट कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभापति ने इसकी जांच सुनिश्चित करने की बात कही।  

सिंघवी ने जताई हैरानी

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "मैं यह सुनकर हैरान हूँ। ऐसा कैसे हो सकता है?" उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस मामले में जांच जरूरी है।  

"इस तरह की राजनीति हास्यास्पद है"

सिंघवी ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजनीति इस स्तर तक गिर चुकी है। अब क्या हर सांसद को अपनी सीट लॉक करनी होगी और चाबी अपने घर ले जानी होगी? यह स्थिति हास्यास्पद और दुखद है।" 

आखिर यह साजिश या संयोग?

सिंघवी ने सवाल उठाया कि आखिर सदन के भीतर कोई व्यक्ति सीट के नीचे नोट कैसे रख सकता है? उन्होंने जांच की मांग करते हुए कहा कि सच सामने आना चाहिए।  

संसद में बढ़ी हलचल

यह मामला सामने आने के बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। जहां कांग्रेस इसे बदनाम करने की साजिश बता रही है, वहीं सत्तारूढ़ दल ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।  

अब देखना यह है कि जांच में क्या खुलासा होता है और यह मामला राजनीतिक बवंडर बनता है या सुलझता है।  

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं