Monday, January 6, 2025

राजनीतिक अपडेट: आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कैलाश गहलोत, 'आप' के मिनिस्टर पद से दिया इस्तीफा, दिल्ली सरकार पर लगाए थे गंभीर आरोप


नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के एमएलए कैलाश गहलोतआज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, गेहलोत 12:30 बजे बीजेपी का दामन थाम  सकते हैं। आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के मंत्री पद से अपना इस्तीफा देने वाले कैलाश गहलोत ने रविवार को पार्टी से अपना सम्बन्ध तोड़ते हुए अपनी सदस्यता और मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। 

गहलोत ने 19 फरवरी 2015 को पहली बार दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री के रूप में शपथ ली थी और उसके बाद तीन बार वह इस पद पर बने रहें। इस्तीफा देने से पहले गहलोत ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल को एक लेटर लिख कर पार्टी पर गंभीर इलज़ाम लगाए थे। 

लेटर में गहलोत ने कहा, "आप" आज कल कई बड़ी चुनौतियों से गुजर रही है। पार्टी के अंदर राजनीतिक महत्वाकांक्षाएँ हमारी सार्वजनिक प्रतिबद्धता पर भारी  पड़ गयी हैं और इस वजह से हमारे कई वादें अधूरे रह गए हैं जो हमने दिल्ली की आवाम से किये थें। यमुना की सफाई का सपना अब तक पूरा नहीं हो पाया और वो पहले से ज़्यादा प्रदूषित हो गयी है। इसके अलावा, शीश महल जैसे कई अजीब और विवादित मुद्दे सामने आये हैं, जो पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचाने वाले हैं।  

गहलोत ने ये भी कहा की "पार्टी का फोकस अब अपने राजनीतिक कार्यसूची पर हो गया है, जबकि असली काम जनता के हक़ में लड़ना था। दिल्ली के लोगों को बुनियादी सेवाएँ देने में काम आयी है और हमारी सरकार अपना अपना ज़्यादा वक़्त केंद्र के साथ लड़ने में ही गुज़ार रही थी, जिससे असली उन्नति काफी पीछे चला गया।"

गहलोत ने अपनी राजनीतिक सफर को दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए शुरू की थी और इस वजह से उन्होंने 'आप' से अलग होने का फैसला लिया। 'आप' के सूत्रों के मुताबिक, गहलोत के खिलाफ ईडी और इनकम टैक्स के कई मामलें चल रहें थे और उन पर कई बार ईडी और इनकम टैक्स की छापे भी पड़ चुकी थी। इसलिए उनके पास बीजेपी में शामिल होने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था। 'आप' के प्रवक्ता का कहना है की यह बीजेपी का एक "गंदी साजिश" है और वह सीबीआई और ईडी के जरिये दिल्ली चुनाव जीतना चाहती है।  

सीएम के हाथ में गहलोत के सारे विभाग  

गहलोत के इस्तीफे के बाद उनके सारे विभाग अब दिल्ली की चीफ मिनिस्टर आतिशी के पास हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, आतिशी को उनके सारे काम दे दिए गए हैं और सीएम आतिशी ने इस संबंध में दिल्ली के उप-राज्यपाल, वी.के. सक्सेना को एक प्रस्ताव भेजा है। 

आप में बीजेपी के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं 

दूसरी तरफ, आप का कहना है की बीजेपी के कई बड़े नेता आज 'आप' में शामिल हो सकते हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक, अरविन्द केजरीवाल आज प्रेस कांफ्रेंस करेंगे जिसमे वह इस फैसले की घोषणा करेंगे। यह प्रेस कांफ्रेंस 2 बजे हो सकती है। 

तो आज का दिन काफी दिलचस्प होने वाला है, जब दिल्ली की राजनीतिक दुनिया में कई नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल सकते हैं। 


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं