Tuesday, January 7, 2025

बिहार न्यूज़: नीतीश सरकार ने दिया व्हाट्सप्प नंबर, अब जनता के सुझाव से बनेगी सदियों तक मजबूत सड़कें


बिहार में अब सदियों तक चलने वाली सड़कों का निर्माण आम लोगों के सुझाव पर होगा। जी हाँ, बिहार की सरकार ने एक ज़बरदस्त फैसला लिया है जिसमें जनता को भी सड़क बनाने में अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। 

जनता के सुझाव पर बनेंगी सड़कें 

अब बिहार में सड़कें जनता के कहने पर बनेंगी। यानी, जो भी लोग अपने इलाके की सड़कों को लेकर अपना सुझाव देना चाहते हैं, वह पथ निर्माण विभाग को अपने विचार दे सकते हैं। इसके लिए एक नया व्हाट्सप्प नंबर भी जल्द ही जारी किया जाएगा, जिसमें लोग अपने विचारों को सीधे सरकार तक पहुंचा सकेंगे। 

सड़कों का बनेगा गुणवत्तापूर्ण निर्माण

सरकार का उद्देश्य है की सड़कें जनता की प्रतिक्रिया के साथ बनायीं जाएं, ताकि वो लंबे समय तक चलने वाला और उच्च गुणवत्ता वाला हो। पिछली बार, उप-मुख्या मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सड़कों की वर्तमान स्थिति को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी और कहा था की इंजीनियर और एजेंसियां अपनी मर्ज़ी से काम कर रहे हैं। इसलिए अब यह जनता की सोच पर होगा जिससे सड़कें बेहतर और टिकाऊ बनेंगी।  

क्या है नए नियम ?

नए नियम के तहत, अब बिहार की सरकार सड़कों का निर्माण और चौड़ा उन्हीं के सुझाव के आधार पर करेगी जो जनता से मिलेंगी। पथ निर्माण विभाग भी एक समर्पित पोर्टल और मोबाइल नंबर शुरू करेगा जहां लोग अपने विचार दे सकेंगे। इन सब सुझावों के बाद, जनता की मर्ज़ी के मुताबिक सड़कों का निर्माण और रख-रखाव किया जाएगा। 

लोग क्या सुझाव दे सकते हैं ? 

- सदकों की चौड़ाई बढ़ाना

- बेहतर गुणवत्ता निर्माण

- जलभराव (पानी का जमा होना) की समस्या का समाधान

- नियमित रखरखाव और मरम्मत

- सड़कों पर रोशनी का बेहतर इंतेज़ाम

- घुमावदार सड़कों को सीधा करना

तो अगर आपको लगता है की आपके क्षेत्र की सड़क की गुणवत्ता बेहतर हो सकती है, तो अब आपके पास एक सुनेहरा मौका है अपने सुझाव सीधे सरकार तक पहुँचाने की।   

अब बिहार की सड़कें सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि बिहार की जनता की भी होगी। 


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं