- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
सीएम नीतीश कुमार आज अपने खास रोहतास दौरे पर रहेंगे और इस मुआइना को लेकर पुरे जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सभी वरिष्ठ अधिकारी सुनिश्चित कर रहे हैं की किसी भी तरह का गंभीर मामला सीएम तक पहुंचे। सीएम तक ना पहुंचे। इसके लिए, सभी अधिकारी पूर्णतः तैयारी कर रहें हैं।
हेलीपैड तैयार, अधिकारी ड्यूटी पर
कुशही गांव में सीएम के आगमन के लिए खास हेलिपैड बनाया गया है। सीएम नीतीश कुमार सुबह 10 बजे हेलीकाप्टर से पटना से करगहर के लिए रावण होंगे और 11 बजे वापस लौटेंगे। सीएम का कार्यक्रम है भाग लेना 'स्वर्गीय रामायण राय की 9वीं पुण्यतिथि' के स्मारक समारोह में जो करगहर के कुशही गांव में आयोजित किया गया है।
ग्राउंड रिपोर्ट: पूर्ण निगरानी
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारीगण जैसे अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त और जिला पंचायत राज अफसर ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं की सब कुछ दोषरहित हो और डेटा अपलोड में कोई गलती न हो। डेटा अपलोड में लापरवाही करने वाले 10 थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है और 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है।
भावनात्मक जुड़ाव
यह समारोह है पूर्व मुखिया 'स्वर्गीय रामायण राय जी' की 9वीं पुण्यतिथि का जो उनके बेटे और बेतिया के डीएम 'दिनेश कुमार राय' के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। डीएम दिनेश कुमार राय ने कहा, "यह दिन हमेशा यादगार बनाने का हमारा संकल्प है और इसमें लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिलता है। सीएम के शामिल होने से और भी ख़ास बन जायेगा।"
सीएम का टाइट शेड्यूल
सीएम के इस छोटी लेकिन प्रभावशाली यात्रा के लिए पूरा जिला प्रशासन एकदम तैयार है। सभी सुनिश्चित कर रहे हैं की कोई भी भूमि विवाद या दुसरे मामलों का मुद्दा सामने ना आए। सीएम कुशही से 11 बजे वापस हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रावण होंगे।