- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार में कोई रोड शो करने जा रहे हैं। यह रोड शो बिहार की राजधानी पटना में आयोजित किया गया है। इस रोड शो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ शामिल रहेंगे। रोश शो की शुरुआत पटना के भट्टाचार्य रोड से होगी। जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। कुछ देर में ही रोड शो की झांकी देखने को मिलेगी।
पीएम मोदी गाड़ीनुमा रथ पर सवार होकर भट्टाचार्य रोड से एग्जीबिशन रोड होते हुए कई इलाकों में जाएंगे।भट्टाचार्य मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए शंखनाद और वैदिक मंत्र के साथ फूलों की बारिश कर इस रोड शो की शुरूआत की जाएगी। भट्टाचार्य रोड से गुजरकर पीएम मोदी का रोड शो पीर मुहानी पहुंचेगा।पीर मुहानी पर बीजेपी ने जो स्टेज बनावाए हैं। उस जगह से पीएम मोदी के ऊपर पुष्प वर्षा की जाएगी। आगे जब पीएम मोदी पीर मोहानी और कदम कुआं के बीच पहुंचेगे, वहां पर राम जानकी मंदिर का स्ट्रक्चर बनाया गया है।
जब पीएम कदम कुआं पहुंचेंगे तो वहां पर पटना साहिब गुरुद्वारा का एक स्ट्रक्चर खड़ा किया गया है। इस स्ट्रक्चर के आगे कई जगहों पर बीजेपी ने स्टेज पुष्प वर्षा के लिए बनावाया है। ठाकुरबारी रोड से बाकरगंज से गुजरकर यह रोड शो गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन पहुंचेगा, जहां इस रोड शो का समापन होगा। कुल ढाई किलोमीटर की दूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रोड शो के माध्यम से कवर करेंगे।
इस बीच दोनों तरफ की दुकानों को बंद कर दिया गया है। बांस बल्ले से बैरिकेडिंग की गई है। बीजेपी और पटना के प्रमुख संस्थानों ने मिलकर पटना को दुल्हन की तरह सजाया है। वहीं इन इलाकों में जितने भी मकान हैं, उन पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ कई संस्थाओं के जरिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए मकान पर से पुष्प वर्षा की तैयारी की गई है।