Monday, December 23, 2024

PM Modi को बिहार के दो युवाओं ने रोड शो पर करने पर मजबूर कर दिया, वीआईपी चीफ प्रधानमंत्री को लेकर यह क्या बोल गए...


लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पटना में रोड शो होने जा रहा है। मोदी के रोड शो पर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा कि आखिरकार बिहार के दो युवाओं ने प्रधानमंत्री को रोड शो करने पर मजबूर कर दिया। मुकेश साहनी ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री पटना आ रहे है। लेकिन वो अगर मुद्दे की बात करेंगे तो और खुशी होगी। 

मुकेश साहनी ने कहा, "आज आ रहे हैं और रात्रि विश्राम भी पटना में करेंगे, कल रैली भी करेंगे तो यह बहुत खुशी की बात है। लेकिन दुख इस बात का है कि वह प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। वह प्रधानमंत्री रहते हुए बिहार के विकास करने के लिए आते तो अच्छा रहता। अभी तो वह कुछ कर भी नहीं सकते हैं, सिर्फ प्रचार करेंगे। वह बिहार के लोगों को मूर्ख समझ रहे हैं, लेकिन बिहार के लोग यह समझ चुके हैं कि यहां सिर्फ भाषण और 5 किलो राशन नहीं चाहिए। विकास चाहिए नौकरी चाहिए।"

वीआईपी चीफ ने कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए गुजरात नहीं जाना पड़े। इसके लिए वह आते तो अच्छा रहता। मुकेश साहनी ने तेजस्वी यादव का बगैर नाम लिए हुए कहा कि इस बात की खुशी है कि हम दो युवा उन्हें बिहार ले आए और रात्रि में विश्राम भी भी करना पड़ रहा है, तो यह हमारे लिए और हमारी पार्टी के लिए उपलब्धि है। मुकेश साहनी ने कहा कि मोदी जी जी घबरा तो जरूर गए हैं। पिछली बार जो परिणाम आए थे, उसका इस बार उल्टा होने वाला है।

बिहार की जनता समझ चुकी है और यह हमारी उपलब्धि है कि प्रधानमंत्री को दो दिनों तक बिहार में रुकना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि बिहार जब आ रहा है। उन्हें बताना चाहिए कि मुकेश साहनी का क्या गुनाह था। हमारी पार्टी को तोड़ दिया। हमारी सुरक्षा छीन ली। हमारा सिंबल को छीन लिया गया यह बात मोदी जी को अपने भाषण में बताना चाहिए। साथ ही ये भी बताना चाहिए कि वह बिहार के लोगों को कितना रोजगार देंगे।


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं