- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। अब तक तीन चरणों में बिहार के 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं। अब चौथे चरण में 5 सीटों पर चुनाव होना है। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें है। जिसमें 14 पर चुनाव हो गए हैं। चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर के लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। चौथे चरण में कई दिग्गज नेता अपने भाग्य अजमा रहे हैं। इसलिए भी चौथा चरण महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
चौथे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज अंतिम दिन ये दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए अपने आपको पूरी तरह से झोक देंगे। चौथे फेज में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय और अशोक चौधरी की बेटी शाम्भवी चौधरी के भाग्य का फैसला जनता करेगी।
चौथे चरण में सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में 55 प्रत्याशी मैदान में हैं, जो अपने भाग्य आजमा रहे हैं। इन 55 प्रत्याशी में से चार महिला प्रत्याशी हैं, जबकि 51 पुरुष प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इनमें 21 प्रत्याशी निर्दलीय हैं, जबकि 15 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में है। सबसे अधिक उजियारपुर में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं सबसे कम दरभंगा में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
बिहार की सभी पांच सीटों पर मायावती की बहुजन समाज पार्टी चुनाव मैदान में है तो एनडीए में बीजेपी से तीन प्रत्याशी, जेडीयू से एक प्रत्याशी और लोक जनशक्ति पार्टी से एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इंडिया गठबंधन में तीन सीटों पर आरजेडी, एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर सीपीआई चुनाव मैदान में है। 19 ऐसे प्रत्याशी हैं, जो छोटे दल और संगठन से ताल्लुक रखते हैं।