Monday, December 23, 2024

Patna Fire News: पटना के गोलघर के पास लगी आग, 6 गैस सिलेंडर हुआ विस्फोट, लोगों में दहशत का महौल


पटना में एक बार फिर आगलगी की घटना सामने आई है। शुक्रवार को पटना के गोलघर के पास झुग्गियों में दोपहर के भयंकर आग लग गई। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक करीब 6 गैस सिलेंडर फटे है। जिसके कारण आसपास में तेज धमाका हुआ। 

जानकारी के अनुसार, यहां कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने अब आग पर लगभग काबू पा लिया है। आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है।

इससे पहले बताया गया कि पछुआ हवा के कारण आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया था। ऐसे में आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी। जानकारी यह भी मिली कि बीच-बीच में गैस सिलेंडरों के विस्फोट होने की आवाज सुनाई दी। बाद में बताया गया कि करीब 6 गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। धमाकों की वजह से इलाके में दहशत का माहौल रहा। आग लगने के बाद सामने वाली सड़क पर लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे रहे।

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं