Monday, December 23, 2024

Chirag Paswan के नामांकन के दौरान चोरों ने किए हाथ साफ, गले में सोने के चेन के साथ पॉकेट पर भी मारा हाथ


लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कल हाजीपुर सीट से अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद एक सभा का आयोजन किया गया। नामांकन सभा में एनडीए के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की भीड़ जुटी थी, लेकिन इसी भीड़ में चोरों ने चिराग पासवान पर ही हाथ साफ कर दिया। इन उचक्कों ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई कार्यकर्ता एवं बड़े व्यवसायी के गले से सोने की चेन खींच ली।

कार्यक्रम के दौरान 9 लोगों के गले से चेन और पॉकेट से अन्य सामान गायब कर दिया गया। इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास से एक हनुमानी लॉकेट बरामद किया गया। आरोपति को पुलिस के हवाले कर दिया गया, पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया।

इस मामले में नगर थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के शंभोपट्टी गांव के रहने वाले अनुपम कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इन्होंने प्राथमिकी में बताया है कि चिराग पासवान के नामांकन सभा में उपस्थित थे। वीआइपी गेट के सामने मंच पर चढ़ने के दौरान इनकी दो चेन गले से झपट ली गई, ये दोनों चेन लगभग 40 ग्राम का था और इसका मूल्य लगभग दो लाख 50 हजार रुपये था। इसके साथ ही जेब पर भी ब्लेड का निशान लग गया था। इसके साथ ही की अन्य लोगों के भी गले से सोने की चेन आदि उचक्कों द्वारा झपट लिया गया था या निकाल लिया गया था।


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं