- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
अल्लू अर्जुन फैंस का क्रेज एक बार फिर सुर्ख़ियों में है लेकिन इस बार वजह कुछ ज्यादा ही भावनात्मक और परेशान करने वाला है। 17 नवंबर को पटना के गाँधी मैदान में पुष्पा 2: द रूल का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च हुआ था। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने के लिए लाखों की भीड़ जुटी थी। वहां अल्लू अर्जुन ने अपने प्रशंसकों को नम्र स्वाभाव के साथ प्रणाम कर, दिल जीत लिया, पर एक हफ्ते बाद, हैदराबाद के संतोष थिएटर के प्रीमियर शो पर जो हुआ, उसने सबको हिला दिया।
हैदराबाद प्रीमियर का हादसा
अल्लू अर्जुन अपने शहर के संतोष थिएटर में पुष्पा-2 के प्रीमियर शो पर शामिल होने गए थे। जैसे ही उनके आने की खबर फैंस तक पहुंची, वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुपरस्टार की एक झलक पाने की कोशिश में भीड़ आपे से बाहर हो गयी और भगदड़ मच गयी। इस हादसे में 35 साल की एक महिला की मौत हो गयी और उनका 9 साल का बेटा बुरी तरह से घायल है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस भगदड़ में तीन लोगों को ज्यादा चोट आयी है।
यह भी कहा जा रहा है की अल्लू अर्जुन के आने की खबर 'स्थानीय प्रशासन' को पहले से नहीं दी गयी थी। सिर्फ दो घंटे पहले फैंस को इस बात का पता चला, जिस वजह से इतनी भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी। वहां किसी भी तरह की कोई विशेष सुरक्षा व्यवस्था नहीं थे जो इस दुर्घटना का एक बड़ा कारण बना।
पटना ट्रेलर लॉन्च की बात अलग थी
17 नवंबर को पटना के गाँधी मैदान में हुआ पुष्पा-2 का ट्रेलर लॉन्च काफी शानदार रहा। लाखों लोग अल्लू अर्जुन और रश्मिका को देखने आये थे। सुपरस्टार का अभिनंदन का स्टाइल जिसमें उन्होंने झुककर सभी को नमस्कार किया, ने भीड़ का दिल जीत लिया। पर हैदराबाद का यह दुखद घटना पुष्पा के जूनून के दुसरे पहलु को दिखता है।
क्या सीखेगी प्रणाली?
सुपरस्टार की लोकप्रियता की वजह से फैंस का एकत्र होना तो समझने लायक है लेकिन यह घटना एक जरुरी सवाल उठाती है। क्या प्रशासन और कार्यक्रम आयोजकों को ऐसे कार्यक्रम के लिए और अच्छी व्यवस्था नहीं करने चाहिए ? सुपरस्टार की एक झलक की ख़ुशी एक महिला के जीवन का मोल नहीं हो सकती।
फैंस का जूनून जितना प्रेरणादायक होता है, उतना ही खतरनाक बन सकता है अगर इसे प्रबंधित करने की तैयारी ना हो। पुष्पा-2 का रिलीज तो ब्लॉकबस्टर है पर यह घटना एक कड़वी याद भी है की भीड़ का प्रबंधन कितना जरुरी है।