- द्वारा Santosh Singh
- Jun 21, 2023
पटना के स्टेशन के पास पाल औऱ अमृत होटल में आग लगने से 6 लोग जिंदा जल गए थे। इस दर्दनाक हादसे में कई लोग बूरी तरह से घायल हो गए। कई लोग जिंदगी और मौत के बीच झूझ रहे है। घटना के बाद दोनों होटल के मालिक और अन्य अज्ञात के खिलाफ आइपीसी की धारा 304 ए के तहत प्राथमिकी की गई। जल्द ही गिरफ्तारी भी हो सकती है।
दोनों होटलों आने जाने का कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं था। स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं फायर के नियमों की पूरी तरह अनदेखी किया गया। यदि भवन में निकलने का वैकल्पिक रास्ता होता तो इतने अधिक लोग भवन के भीतर फंसकर आग में नहीं झुलसते न उनकी मृत्यु होती। सदर अंचल अधिकारी के आवेदन में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि होटल में मात्र एक रास्ता था, जो संकिर्ण पाया गया। जांच के बाद पता चला कि होटल से बाहर आने के लिए दूसरा कोई मार्ग नहीं।
रसोई में ही लगे फ्रीज एवं एसी के आउटलेट्स लगे हुए हैं। वहीं पास में भोजन बनाया जा रहा था, इस क्रम में रसोईयों के लापरवाही एवं होटल मालिक के अव्यवस्था के कारण आग लग गई। इसके बाद इस पर तत्काल नियंत्रण नहीं किया गया और न ही होटल में आग बुझाने का कोई प्रबंध था, जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना घटित हो गई।
उक्त दोनों भवनों में अग्नि सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं किया जाना एवं सुरक्षा व्यवस्था नहीं होना उक्त घटना का मुख्य कारण है। इसके आधार पर होटल पाल और होटल अमृत के मालिक एवं अन्य अज्ञात लाेगों की संलिप्तता को देखते हुए केस दर्ज किया गया।