Thursday, January 15, 2026

Bihar News: बेगूसराय में दो बाइक के बीच हुआ भीषण टक्कर, धुं-धुं करके जल गया बाइक, तीन लोग जिंदा झुलसे


बिहार के बेगूसराय में दो बाइक की आपस में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर ऐसी हुई कि बाइक में आग लग गई और तीन युवक जिंदा जल गए। युवकों को भागने तक का मौका नहीं मिला। घटना बेगूसराय- रोसड़ा एसएच-55 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव के समीप हुई है। दो  युवक की मौत मौके पर हो गई। जबकि एक और युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई। 

मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी छत्तीस शर्मा एवं सिंघौल थाना क्षेत्र के बागबारा निवासी अरविंद शर्मा के रूप में गई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक बेगूसराय की से मंझौल की ओर जा रहा था। दूसरी बाइक मंझौल की ओर से बेगूसराय जा ही थी। इसी दौरान खम्हार कुंड ढ़ाला के समीप दोनों की आमने-सामने टक्कर होगी।

टक्कर होते ही आग लग गई, आसपास के लोग मौके पर दौड़े तथा सभी को बचाने का प्रयास किया। लेकिन आग विकराल हो चुका था, जिसके कारण बचाना मुश्किल था, तुरंत फायर ब्रिगेड और डायल-112 को सूचना दी गई। इसके बाद डायल 112 की टीम पहुंची और दो को किसी तरह से निकाल कर सदर अस्पताल ले जाया गया है।


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं