Monday, December 23, 2024

Fire in Bihar: पटना, दरभंगा, वैशाली के बाद अब सासाराम में आग का कोहराम, झोपड़ी में लगी आग, 4 लोगों की हुई मौत


बिहार में पिछले कुछ दिनों से आग ने कोहराम मचा के रखा है। बिहार के हर जिले से आग लगने की खबरें सामने आ रही है। पटना के पाल होटल और दरभंगा में एक शादी के दौरान हुई अगलगी में की लोगों की जान गई। वहीं अब सासाराम में आग की वजह से चार लोगों की मौत हो गई। रोहतास के नोखा थाना क्षेत्र के रूपहथा गांव में एक झोपड़ी में आग लग गई, जिस कारण से 4 लोगों की मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि शनिवार को रूपहथा गांव के एक महादलित परिवार के झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और घर के छह लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई और दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मौके पर बचाव के प्रयास जारी हैं। घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव का माहौल गमगीन है।


Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं