Sunday, December 22, 2024

Nalanda Road Accident: घर से स्कूल के लिए निकले बच्चे पहुंच गए अस्पताल, स्कूल बस से टकराई स्कॉर्पियो, 12 बच्चे हुए बुरी तरह जख्मी


बिहार के नालंदा में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है। नालंदा में बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दिया। उसमें सवार 12 बच्चे जख्मी हो गए। बच्चों को तुरंत पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। घटना बिहारशरीफ नवादा फोरलेन पर पावापुरी ओपी के करमपुर गांव के पास घटी है। 

सरस्वती विधा मंदिर की स्कूल में बस में स्कॉर्पियो के टक्कर के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी घायल बच्चे को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. तीन बच्चों को पटना रेफर किया गया है। उसके बाद पुलिस को सुचना दी गई। वहीं स्कूल ने भी बच्चों के अभिवावक को सूचना दे दी और परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। 

पावापुरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि "सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहन को जब्त कर लिया है, लगभग 12 बच्चे जख्मी हुए हैं फिलहाल खतरे से बाहर हैं। मगर तीन बच्चे को चिंताजनक हालत में पटना रेफर किया गया, पूछताछ में यह बात सामने आई है कि विपरीत दिशा से तेज गति में कार आ रही थी, जो अनियंत्रित होकर स्कूल वाहन में टक्करा गई. जख्मी बच्चों का इलाज विम्स में चल रहा है।"

Super Admin

Santosh Singh

कृपया लॉगिन पोस्ट में टिप्पणी करने के लिए!

आप यह भी पसंद कर सकते हैं